राजस्थान शिक्षा मंत्री लक्ष्मणगढ़ विधायक डोटासरा अपने ही गांव में चलाता है फर्जी निजी स्कूलें, अपने दामन को पाक रखो शिक्षा मंत्री।

सीकर। सरस्वती बाल विद्या मन्दिर स्कूल लालासी शिक्षा विभाग ने उसका ट्रांसफर नही किया। अब उसी स्कूल के परीक्षाऐ अगर नोएड़ा मे लग जाये तो आदेश क्या आये कि पहले तो एम.एल.ए. था आज में शिक्षा मंत्री हूॅ। अब आप तो स्कूल चलाओ वरना उनको चलते बना दूंगा। मैं हू शिक्षा मंत्री डायरेक्टर मेरे जैब मे रहता है। यह सच्चाई है अगर सच्चाई छिपी हुई है तो डोटासरा जी अपने दामन को साफ रखो।