सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 41460 पर, निफ्टी 26 प्वाइंट नीचे 12174 पर बंद


शेयर बाजार लगातार दो दिन बढ़त के बाद गुरुवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 106.11 अंक की गिरावट के साथ 41,459.79 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक बार 41,338.31 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 26.55 प्वाइंट नीचे 12,174.65 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,139.80 तक गिर गया था। विश्लेषकों के मुताबिक महंगाई दर बढ़ने और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की वजह से बाजार में बिकवाली हुई। चीन में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की वजह से भी निवेशकों के मन में चिंताएं हैं।


एनएसई पर 11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स में गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 16 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। प्राइवेट बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.36% लुढ़क गया। दूसरी ओर फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.85% फायदे में रहा।


निफ्टी के टॉप-5 लूजर





























शेयरगिरावट
इंडसइंड बैंक3.57%
टाटा स्टील1.77%
एनटीपीसी1.71%
आईसीआईसीआई बैंक1.68%
कोटक बैंक1.48%

निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
यस बैंक6.39%
डॉ. रेड्डी3.95%
जी एंटरटेनमेंट2.56%
एसबीआई2.28%
टाइटन2.25%